Crime News: जयपुर के दीपोला गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मानसिक तनाव से जूझ रहे एक पिता ने अपने 18 महीने के बीमार बेटे को बोरवेल में फेंक दिया। यह वारदात बुधवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता अपने बेटे की बीमारी और पत्नी के मायके चले जाने से मानसिक रूप से परेशान था। बताया जा रहा है कि पत्नी पिछले एक महीने से घर छोड़कर मायके में रह रही थी।
Crime News: बच्चे को बोरवेल में फेंका
आरोपी ने अपने बेटे को डॉक्टर के पास लेकर गया था और दवा भी ली थी, लेकिन बाद में उसने अपने भाई से कहा कि बेटा अब नहीं रहा और उसने उसे सफेद कपड़े में लपेटकर बोरवेल में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बोरवेल में कैमरा डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चा जीवित है या नहीं।
Crime News: आरोपी हिरासत में
पुलिस ने आरोपी लालित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह मानसिक तनाव में था और घरेलू कलह से परेशान था।
Highlights