Sunday, July 27, 2025

Related Posts

आयकर विभाग ने स्कूल छात्रों के साथ किया पौधरोपण, कहा…

पटना: राजधानी पटना में स्थित कार्मल हाई स्कूल में आयकर विभाग के द्वारा विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयकर विभाग के कमिश्नर जयंत मिश्रा ने पौधारोपण कर की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या मृदुला ने कहा कि हम आयकर विभाग के इस हरित पहल की सराहना करते हैं। पर्यावरण की रक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में आयकर विभाग द्वारा उठाया गया यह कदम अनुकरणीय है। हम विद्यालय परिवार की ओर से आयकर विभाग के सभी अधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हैं।

यह भी पढ़ें – SSB के साथ मिल कर विद्यालय के छात्रों ने किया पौधारोपण, बच्चों में…

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने पौधारोपण में बढचढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण, छात्र-छात्रा एवं आयकर विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा पौधारोपण को एक जन आंदोलन का रूप देना था। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर धरती को हरा-भरा बनाएंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  घर में घुसने से मना किया तो पड़ोसी ने…, अस्पताल में भर्ती…

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe