पटना : विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार के गृह विभाग ने एक साथ 55 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस बाबत आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, पटना ट्रैफिक डीएसपी के पद पर कार्यरत आलोक कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (ASP), अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
मनोज कुमार बने पटना के नए DSP
इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय में तैनात डीएसपी मनोज कुमार को गया का नया डीएसपी नियुक्त किया गया है। वहीं सुधीर कुमार, जो पहले पटना पुलिस मुख्यालय में तैनात थे, अब पटना ट्रैफिक डीएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। सूत्रों के अनुसार, यह तबादला कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक दक्षता और कार्यप्रणाली में सुधार लाने की मंशा से किया गया है।
यह भी देखें :
हाल में बढ़ी क्राइम रेट को कंट्रोल करने के नजर से भी तबादला
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नए स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। हाल के महीनों में राज्य में अपराध और यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में इन तबादलों को सरकार की तरफ से सक्रिय कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले मई में भी राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था। जिसमें कई जिलों के डीएम और कमिश्नर सहित अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल थे।
यह भी पढ़े : बिहार सचिवालय सेवा के 23 अधिकारियों का तबादला, 2 IAS बने अपर सचिव
Highlights