पटना सिटी : पटना सिटी के भद्र घाट पर शनिवार को सशस्त्र सीमा बल (SSB) के आईजी निशांत कुमार उज्जवल ने निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों का निरीक्षण लेते हुए जवानों को गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत के दौरान आईजी उज्जवल ने बताया कि यह उनका इस घाट पर पहला दौरा है और यहां की एसएसबी टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बिहार में मानसून सक्रिय है और गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए तैयारियों की समीक्षा के लिए वह खुद मौके पर पहुंचे हैं।
भद्र घाट पर SSB की चार बोट्स और आवश्यक रेस्क्यू सामग्री पहले से मौजूद है – IG निशांत कुमार उज्जवल
आईजी निशांत कुमार उज्जवल ने बताया कि भद्र घाट पर एसएसबी की चार बोट्स और आवश्यक रेस्क्यू सामग्री पहले से मौजूद है। इसके साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और राज्य पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर राहत व बचाव कार्यों को सुचारू ढंग से अंजाम दिया जाएगा। सिविल संसाधनों की उपलब्धता और स्कूलों की सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की और आगे की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की। आईजी ने सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क और तैयार रहने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े : कहलगांव में गंगा एक बार फिर धारण कर चुकी है विकराल रूप, आगोश में समाया कई घर
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights