पटना: गयाजी में बीते गुरुवार को होमगार्ड की बहाली में भाग लेने आई बेहोश हुई एक युवती के साथ हुई गैंगरेप का मामला अब राजनीतिक रूप लेने लगा। घटना पर अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि गया में होमगार्ड की बहाली में भाग लेने आई एक बेटी बेहोश होकर गिरी और उसी बेहोशी की हालत में प्रशासन द्वारा बुलाई गई एम्बुलेंस में ही उसके साथ गैंगरेप किया गया।
बिहार में इसे आप राक्षस राज कहेंगे? अपराधियों द्वारा संरक्षित दुराचारी राज कहेंगे? महाजंगल राज कहेंगे अथवा मोदी-नीतीश का कुशासन कहेंगे? मोदी-नीतीश के दैत्य राज में प्रतिदिन माताओं-बहनों-बेटियों और मासूमों की अस्मिता को ऐसे ही लूटा जा रहा है लेकिन मजाल है कि कोई मंत्री और उपमुख्यमंत्री अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार की अनियंत्रित घटनाओं पर अपनी जुबान हिला सके?
यह भी पढ़ें – चिराग के पास भी है है MY समीकरण, गयाजी में कहा ‘अन्य राज्य तो…’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके दो कथित डिप्टी की ज्वलंत मुद्दों पर चुप्पी आपराधिक है। अगर ऐसी घटनाओं पर भी पूर्वाग्रह से ग्रस्त कथित प्रबुद्ध और न्यायप्रिय लोगों का खून नहीं खौलता तो समझों ऐसे लोग अव्वल दर्जे के घोर जातिवादी और पक्षपाती लोग है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– BAU के आठवें दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, कहा ‘लगातार हासिल कर रहा नई उपलब्धियां…’