Sunday, July 27, 2025

Related Posts

पंचायत सचिव की सड़क दुर्घटना में मौत, संघ व महासंघ ने जताया शोक

खगड़िया : खगड़िया सदर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित पंचायत सचिव सुभाष शर्मा भागलपुर जिला के नारायणपुर की पसराहा देवठा बजरंग बली मंदिर के पास एनएच- 31 पर सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई। पंचायत सचिव अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हृदयविदारक हादसा घटित हुआ। उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे विभाग और पंचायत सचिव समुदाय में शोक की लहर है।

पंचायत सचिव की सड़क दुर्घटना में मौत, संघ व महासंघ ने जताया शोक

सुभाष शर्मा एक कर्मठ, ईमानदार और मिलनसार पंचायत सचिव थे – JDU जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान

वहीं राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता सह जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सुभाष शर्मा एक कर्मठ, ईमानदार और मिलनसार पंचायत सचिव थे। उनकी अकस्मात मृत्यु अत्यंत दुखद है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक-संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

यह भी देखें :

दिवंगत कर्मी के परिजनों को समुचित मुआवजा एवं सरकारी सहायता प्रदान की जाए – पंचायत सचिवों

वहीं जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल सहित पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष शम्भू शरण सिंह, जिला मंत्री देव कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश राम सहित पंचायत सचिव कैलाश पासवान, ज्योति कुमारी, मणिकांत निराला, विशाल कुमार पासवान, सुजीत कुमार एवं मिथुन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए इस क्षति को अपूर्णीय बताया। सभी पंचायत सचिवों ने प्रशासन से मांग की है कि दिवंगत कर्मी के परिजनों को समुचित मुआवजा एवं सरकारी सहायता प्रदान की जाए। साथ ही उनके आश्रितों में से किन्हीं एक सदस्य को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी दी जाए।

यह भी पढ़े : मिनी गन का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार…

राजीव कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe