Friday, August 1, 2025

Latest News

Related Posts

सीताकुंड मेला को राजकीय दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों में ख़ुशी, पर्यटन के मानचित्र पर…

मुंगेर: मुंगेर के सीताकुंड माघी मेला को बिहार कैबिनेट में राजकीय दर्जा दिए जाने की स्वीकृति के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी ख़ुशी देखी जा रही है। स्थानीय विधायक प्रणव कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सीताकुंड मेला को लेकर मैंने सदन में कई बार आवाज उठाई थी। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रयास से यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि अब तक सीताकुंड मेला हर वर्ष न्यास समिति चंदा कर आयोजित करता था जबकि अब इसके लिए राज्य सरकार पैसे देगी।

इतना ही नहीं एक महीने तक चलने वाले इस मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। सीताकुंड मेला को राजकीय दर्जा दिए जाने से यह अब पर्यटन के मानचित्र पर भी तेजी से उभर कर सामने आएगा और लोग इस जगह के इतिहास को जान पाएंगे। बता दें कि पिछले वर्ष डीएम और कमिश्नर के स्तर से सीताकुंड मेला की धार्मिक और ऐतिहासिक मान्यता को दर्शाते हुए राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था।

यह भी पढ़ें – जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, भाजपा नेता डीएमसीएच में भर्ती…

कैबिनेट द्वारा राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सीताकुंड की धार्मिक मान्यता एवं ऐतिहासिकता को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सीताकुंड मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर कैबिनेट ने राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किए जाने स्वीकृति प्रदान की है।

मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कैबिनेट के इस फैसले को अपने जीवन का सबसे अनमोल क्षण बताते हुए कहा कि सीताकुंड को राजकीय मेला का दर्जा दिलाने का उनका प्रण पूरा हो गया। बता दें कि पौराणिक कथाओं के अनुसार माता सीता ने इस स्थान पर ही अग्नि परीक्षा दी थी। यहां पर एक जलकुंड है जिसमें हमेशा गर्म जल निकलता है। इस स्थान पर हर वर्ष एक महीने तक मेला लगता है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  कटिहार में RJD का युवा संवाद, नेताओं ने कहा ‘अब युवा किसी…’

मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe