अररिया : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन को 40 ट्रैफिक ट्रॉलियां भेंट की। एसबीआई के अधिकारियों ने डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार को जिले में बेहतर यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को लेकर भेंट की। नगर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसबीआई के चीफ मैनेजर अमित कुमार झा, एलडीएम इंदु शेखर, अररिया बाजार शाखा के चीफ मैनेजर शाधिकांत झा, डिप्टी मैनेजर छोटेलाल गुप्ता, बैंक कर्मी रोहित कश्यप, संतोष तरुण, आशय वर्मा और सोनाली आदि ने डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार और अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार को ट्रैफिक ट्रॉलियां भेंट की।
यह भी पढ़े : तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में ‘कुत्ता बाबू’ का भी बन जाता है आवास प्रमाण पत्र…
मंटू भगत की रिपोर्ट