तीन अगस्त को नक्सली बंद: झारखंड-बिहार समेत पांच राज्यों में हाई अलर्ट, रेलवे ट्रैक और स्टेशनों पर हमले की आशंका

रांची:  नक्सलियों द्वारा घोषित शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चल रहा है। इसके अंतिम दिन यानी 3 अगस्त को नक्सलियों ने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बंद का आह्वान किया है। इस बंद के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। विशेषकर रेलवे को संभावित खतरे को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी को सतर्क कर दिया गया है।

July Ad 7 22Scope News

सूत्रों के अनुसार नक्सलियों की योजना रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने और छोटे स्टेशनों को निशाना बनाने की हो सकती है। बीते वर्षों के अनुभव को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने संवेदनशील रूटों पर गश्त बढ़ा दी है। राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी मुस्तैद किया गया है।

बंद का असर झारखंड के पूर्वी हिस्सों जैसे सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, खूंटी और चतरा में अधिक देखने को मिल सकता है। वहीं बिहार के गया, औरंगाबाद और जमुई जैसे नक्सल प्रभावित जिलों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आम नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की गई है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img