पटना सिटी : बिहार की राजधानी पटना सिटी के पटना साहिब स्टेशन के पास दूध कारोबारी नीरज कुमार की हत्या अपराधियों ने कर दी है। पटना साहिब स्टेशन रेलवे ट्रैक पर दूध कारोबारी नीरज कुमार की शुक्रवार को डेड बॉडी रेलवे पुलिस ने बरामद की है। बताया जाता है कि पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दूध कारोबारी नीरज गुरुवार को अपने घर से पटना सिटी नाला पर के सुधा दूध कारोबारी संजय कुमार और दीपू कुमार से बकाया रुपए मांगने के लिए आए थे लेकिन घर वापस नहीं लौटे।
नीरज के परिजनों ने कई बार फोन लगाकर संपर्क किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला
वहीं नीरज कुमार के परिजनों ने कई बार फोन लगाकर संपर्क किया लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को शाम में व्हाट्सएप ग्रुप में नीरज ने बताया कि संजय कुमार सुधा दुकानदार लस्सी में कुछ मिलाकर पिला दिए हैं और एक कमरे में बंद कर रखा है, मुझे होश नहीं है। उसके बाद नीरज कुमार के परिजनों ने पटना के सालिमपुर थाना में गुरुवार की रात्रि आठ के करीब नीरज के पटना सिटी के कारोबारी संजय के पास दूध का बकाया रुपए मांगने गए हैं, वापस नहीं लौटे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया
आपको बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। पटना के रेलवे डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि दूध कारोबारी नीरज कुमार की डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली है। नीरज के मोबाइल से पता चल रहा है कि बकाया रुपए के विवाद में दूध कारोबारी संजय ने ही हत्या की है। संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : महात्मा गांधी सेतु पर पिलर नंबर-42 के ऊपर व्यक्ति ने लगायी फांसी…
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights