कटिहार : कटिहार जिले से मानवता को संसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत के भोकु आदिवासी टोला में ग्रामीणों ने तालिबानी तरीके से एक प्रेमी युगल को सजा दी। आरोप है कि गांव की सुनीता देवी और शकील आलम के बीच अवैध संबंध थे। इसकी भनक लगते ही ग्रामीण उग्र हो गए दोनों को पड़कर गांव के बीचो-बीच लाया गया, फिर सर मुंडवा दिया गया, चेहरे पर कालिक पोती गई और पूरे गांव में जुलूस की तरह घुमाया गया। ग्रामीण इस दौरान वीडियो बनाते रहे, हंसते रहे और कानून को खुलेआम ठेंगा दिखाते रहे।
पुलिस मौके पर पहुंची, किसी तरह प्रेमी युगल को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया
घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह प्रेमी युगल को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। फिलहाल दोनों को सुरक्षा में रखा गया है। शकील की पत्नी सितारा परवीन का कहना है कि उन्होंने अपनी पति के हरकतों की शिकायत पंचायत में की थी लेकिन किसी ने सुनी नहीं। अब यह सब उनके परिवार की इज्जत मिट्टी में मिल गई।
यह भी देखें :
यह पूरी तरह गैरकानूनी और शर्मनाक है – SP शिखर चौधरी
वहीं पूरी घटना को लेकर कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह गैरकानूनी और शर्मनाक है। कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द गिरफ्तार की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस तैनात कर दी गई है। सवाल यह है कि क्या अब भी समाज भीड़ की हिंसा को सही मानता है।
यह भी पढ़े : खौफनाक वारदात, बाप ही बेटे का बन गया हत्यारा, पीट-पीटकर ली जान…
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights