पुनौरा धाम मंदिर में चल रही जोर-शोर से तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम मंदिर में भूमि पूजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सुरक्षा और साज सज्जा का काम अंतिम चरण में है। बताते चलें कि सीतामढ़ी जिले में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा सीता मां के मंदिर का भूमि पूजन कल यानी आठ अगस्त को होना है। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम स्थल का डीएम और एसपी ने जायजा लिया।

Goal 7 22Scope News

राम मंदिर अयोध्या की तर्ज पर ही माता जानकी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है

बताते चले कि राम मंदिर अयोध्या की तर्ज पर ही माता जानकी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर में यज्ञ मंडप, पर्यटकों के लिए संग्रहालय, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, बच्चों के खेल क्षेत्र, धर्मशाला ,सीता वाटिका ,लव कुश वाटिका, भजन संध्या स्थल, यात्री डॉरमेट्री भवन, यात्री अतिथि गृह, ई-कार्ट स्टेशन, मिथिलाहट और पार्किंग मार्गदर्शी का निर्माण कुल 1050 करोड़ से होने जा रहा है। इसके लिए जयपुर से चांदी कलश, कई तीर्थ की मिट्टी और 31 नदियों से जल मंगवाया गया है। बालाजी मंदिर तिरुपति की तर्ज पर 50 हजार पैकेट लड्डू बनवाया जा रहा है। लड्डू बनाने के लिए दक्षिण भारत से विशेष कारीगर आए हुए हैं। गंगा सहित 11 पवित्र नदियों के जल से लड्डू का संकल्पन स्नान होगा।

यह भी देखें :

राज्य व देश के बड़ी संख्या में साधु संतों के अलावा हजारों श्रद्धालु इस पल का गवाह बनेंगे

वहीं राज्य और देश के बड़ी संख्या में साधु संतों के अलावा हजारों श्रद्धालु इस पल का गवाह बनेंगे। राज्य का पर्यटन विभाग शिलान्यास कार्यक्रम और मंदिर के निर्माण को लेकर युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। बताते चलें कि 151 फीट ऊंचे मंदिर का निर्माण 2028 तक किया जाना है। कल होने वाले कार्यक्रम को गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

यह भी पढ़े : Breaking : अब पटना नहीं आएंगे शाह, कल सुबह सीधे दरभंगा से जाएंगे सीतामढ़ी

अमित कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img