Saturday, September 27, 2025

Related Posts

अंतरविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में इस स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

पटना: शुक्रवार को राजधानी पटना में स्थित संत डोमिनिक सेवियोज हाई स्कूल परिसर में 19वीं अंतरविद्यालय मौली गौल्स्टन तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन की पटना शाखा के द्वारा आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में राजधानी के विभिन्न विद्यालयों के 100 से अधिक प्रतिभागी छात्रों ने हिस्सा लिया। तैराकी प्रतियोगिता में 100 मीटर छात्रा वर्ग में लिटरा वैली स्कूल की श्रीयासी न्यान्सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो दूसरे स्थान और तीसरे स्थान पर संत माइकल्स हाई स्कूल की आर्या भारती और संत डोमिनिक सेवियोज हाई स्कूल की तोषिता रानी रही।

वहीं 100 मीटर छात्र वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के ज्ञान गुंजन पहले स्थान पर जबकि इंटरनेशनल स्कूल के आदित्य विष्णु और संत माइकल्स हाई स्कूल के विकास वैभव दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही 50 मीटर फ्रीस्टाइल छात्रा वर्ग में संत माइकल्स हाई स्कूल की कुमारी भाव्या पहले स्थान पर, लिटरा वैली की प्रज्ञा प्रियदर्शिनी दूसरे और दिल्ली पब्लिक स्कूल की अनुष्का स्वर्णा तीसरे स्थान पर रही जबकि 50 मीटर फ्रीस्टाइल छात्र वर्ग में लिटरा वैली स्कूल के अर्श हसन पहले, संत डोमिनिक सेवियोज हाई स्कूल के शुभम कुमार दूसरे और संत माइकल्स हाई स्कूल के जुबिन आनंद तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें – बिहार का इकलौता एकलव्य राज्यस्तरीय आवासीय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के स्थानांतरित करने पर लोगों में विरोध…

25 मीटर छात्रा वर्ग में डॉन बोस्को स्कूल की अनंता भारती पहले, संत माइकल्स हाई स्कूल की आन्या मल्होत्रा दूसरे और लिटरा वैली की आयाना तीसरे स्थान पर रही जबकि छात्र वर्ग में लोयला हाई स्कूल के पार्थ विनायक पहले, संत माइकल्स हाई स्कूल के फरहान आजम दूसरे और लिटरा वैली स्कूल के नैतिक सिंह तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल कैटेगरी में लिटरा वैली स्कूल पहले स्थान पर रहा जबकि संत माइकल्स हाई स्कूल और संत डोमिनिक सेवियोज हाई स्कूल रनर अप रहा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दीघा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में खेल के प्रति उत्साह बढाता है। तैराकी प्रतियोगिता के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन पटना शाखा अध्यक्ष ग्लेन्डा गौलस्टन, पैट्रीसिया रेफियल मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर का किया भूमि पूजन, CM नीतीश कुमार भी हैं मौजूद…

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe