पटना: पर्व त्यौहार आते ही मिठाइयो में मिलावट का खेल शुरू हो जाता है। इसी कड़ी में रक्षाबंधन को देखते हुए राजधानी पटना से सटे बिहटा इलाके में कई मिठाई दुकानों में शुक्रवार को खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की टीम ने छापेमारी की। खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की छापेमारी के बाद पूरे बाजार के मिठाई दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम भी मौजूद थी।
छापेमारी को लेकर पटना जिला फूड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि विभाग लगातार पर्व त्यौहार को लेकर इस तरह की कार्रवाई करती है और आज बिहटा के कन्हौली बाजार के चार से पांच मिठाई की दुकान में कार्रवाई की गई है। सभी दुकान से नमूने लिए गए हैं, उसे जांच के लिए भेजा जायेगा। इसके अलावा जांच के क्रम में कई मिठाई की दुकान में कई कमियां पाई गई। कई दुकान में तो पनीर काफी दिन पुराना था। उसका भी सैंपल लिया गया है।
यह भी पढ़ें – कैमूर में होटल मालिक के घर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, भाई को…
जांच में जो भी रिपोर्ट आएगा उसके आधार पर विभाग कार्रवाई करेगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि पर्व को लेकर काफी दुकानदार पहले से ही मिठाई बनाकर स्टॉक कर लेते हैं, जो सरासर गलत है इसकी भी जांच की गई है। कई दुकान में कई दिनों पहले बनी मिठाई भी पाई गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- SIR में लगे BLO की प्रखंड कार्यालय में बिगड़ी तबियत, PMCH रेफर
पटना से विशाल कुमार की रिपोर्ट