रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर त्योहारों दुर्गापूजा और छठ महापर्व के मद्देनजर रांची से स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान झारखंड, बिहार और ओड़िशा से हजारों यात्री अपने गृह नगरों की ओर जाते हैं और बाद में कार्यस्थलों पर लौटने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं।
त्योहारों में ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण टिकट की उपलब्धता और यात्रा में कठिनाइयां बढ़ जाती हैं। ऐसे में अरुण जोशी ने सिकंदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, सूरत, अहमदाबाद के साथ ही रांची से दिल्ली वाया लोहरदगा, टोरी, डालटनगंज, गढ़वा, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बनारस, अयोध्या धाम, लखनऊ होते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की मांग की है।
उन्होंने सुझाव दिया कि यदि दक्षिण पूर्व रेलवे के पास रैक या मार्ग की सुविधा सीमित हो, तो दक्षिण मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे जैसे अन्य संबद्ध जोनों से समन्वय कर इन गंतव्यों के लिए ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। अरुण जोशी का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से हजारों यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध यात्रा का अवसर मिलेगा।