जहानाबाद : जहानाबाद नगर परिषद में सोमवार को ग्राम कंपलेक्स भवन में हुई अहम बैठक में शहर के विकास के लिए 355 करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक में नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, जिला पदाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 300 करोड़ रुपए की लागत से शहर में सिवेज सिस्टम स्थापित किया जाएगा। वहीं राजा बाजार में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए 45 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा। इसके अलावा 11 करोड़ 25 लाख रुपए विभिन्न नगर पंचायत योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी व नगर परिषद अध्यक्ष के बीच तालमेल की कमी को अब दूर किया जाएगा – मंत्री जीवेश मिश्रा
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी और नगर परिषद अध्यक्ष के बीच तालमेल की कमी को अब दूर किया जाएगा, ताकि विकास कार्य तेजी से पूरे हों। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी स्वयं सड़कों पर उतरकर कार्यों की निगरानी कर रही हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि अब तक विकास कार्यों में कुछ कमियां रही हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से विकास की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आपदा विभाग सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित पटना पश्चिमी क्षेत्र की छह योजनाओं का किया शिलान्यास…
मुजफ्फर इमाम की रिपोर्ट
Highlights