Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Bokaro: रुपये न देने पर झोलाछाप डॉक्टर ने मरीज को कैंची से गोंदकर किया जख्मी

Bokaro: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर में सोमवार शाम तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर ने मरीज को कैंची से गोदकर जख्मी कर दिया। खून से लथपथ जख्मी गोविंद बाउरी किसी प्रकार लड़खड़ाते थाना पहुंचा। थाने से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

Bokaro: झोलाछाप डॉक्टर ने मरीज को कैंची से गोदकर किया जख्मी

जख्मी के अनुसार, उसने झोलाछाप डॉक्टर पंकज कुमार से इलाज कराया था, जिसके कुछ रुपये बकाये थे। डॉक्टर ने रुपये की मांग की तो जख्मी ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कुछ समय में रुपये दे देने की बात कही। इस बात पर आगबबूला डॉक्टर जाती सूचक शब्द के जरिए अपमानित करते हुए गाली गलौज करने लगा।

विरोध करने पर कैंची उठाकर हमला कर दिया। इससे पीठ पर तीन गहरे जख्म के साथ चेहरे व छाती पर भी जख्म बन गए। किसी प्रकार जख्मी जान बचाकर भागा और थाना पहुंचा। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe