रांची : बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद छत्तीसगढ़ की शराब कंपनी के दो निदेशक—अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा—की जमानत याचिका पर अब 25 अगस्त को सुनवाई होगी। एसीबी की विशेष अदालत में इस मामले की सुनवाई तय की गई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने 10 जुलाई को अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस मामले की जांच एसीबी ने 20 मई से शुरू की थी, जिसके बाद निलंबित अधिकारी विनय चौबे और गजेंद्र सिंह सहित अब तक कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा भी शामिल हैं, जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।
एसीबी की जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी झारखंड में शराब का कारोबार करते थे और कारोबार के दौरान कई नियम-कानूनों की अनदेखी की गई। आरोप है कि उत्पाद विभाग के अधिकारियों को बड़े पैमाने पर कमीशन भी दिया गया। इस पूरे मामले को एसीबी ने गंभीर माना है और जल्द ही इस पर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि चार्जशीट में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
अब 25 अगस्त को अदालत में होने वाली सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आरोपियों को राहत मिलती है या नहीं।