रांची : राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती, कैमरों से निगरानी और वरीय अधिकारियों के लगातार गश्त के बावजूद अपराधियों ने पुलिस की तैयारियों की पोल खोल दी। शुक्रवार को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में एक ही दिन दो अलग-अलग जगहों पर छिनतई की घटनाएं हुईं।
पहली घटना शाम करीब 4 बजे कांके रोड स्थित एनसीसी ऑफिस मेस के पीछे की है। यहां बाइक सवार अपराधियों ने रातु रोड निवासी प्रद्युमन कुमार पाठक को चोरी का आरोप लगाकर डरा-धमकाया और फिर सुनसान जगह में ले जाकर उनसे 15 हजार रुपये नकद और मोबाइल छीन लिया।
दूसरी वारदात रात करीब 8:34 बजे हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन के पास हुई। स्कूटी सवार अपराधियों ने एक निजी शोरूम से काम खत्म कर घर लौट रही निधि कुमारी का पर्स झपट लिया और फरार हो गए। दोनों मामलों की प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।
सुखदेवनगर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गुप्तचर की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
वहीं, लगातार बढ़ती घटनाओं पर आम नागरिक और व्यवसायी सवाल उठा रहे हैं। व्यवसायी सुभाष चंद्रा ने कहा कि अपराधियों में अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। सड़क पर चलना भी असुरक्षित महसूस हो रहा है। चोरी और छिनतई आम बात बन चुकी है, जबकि पुलिस वीवीआईपी सुरक्षा में ही व्यस्त रहती है।