रांची: रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अब सरकारी सेवाओं के लिए प्रखंड मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जिले के 306 लैम्पस को ई-लैम्पस में बदलने की तैयारी चल रही है। इनमें से 169 लैम्पस पहले ही ऑनलाइन हो चुके हैं और इन्हें झारसेवा पोर्टल से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।
फिलहाल नामकुम प्रखंड स्थित ई-लैम्पस पर जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र बनाने, वोटर आईडी और पैन कार्ड जैसी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही सभी ऑनलाइन लैम्पस में प्रज्ञा केंद्रों की तरह सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
जिला सहकारिता पदाधिकारी रविन्द्र कुमार दास के अनुसार, अनुमति मिलते ही ऑनलाइन लैम्पस से जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र, राशन कार्ड आवेदन, सहकारिता बैंक सेवाएं, वोटर आईडी और पैन कार्ड की सुविधा आम लोगों को पंचायत स्तर पर मिलेगी।
आधार और पीडीएस से जोड़ने की मांग
लैम्पस में आधार सेवा अभी उपलब्ध नहीं है। यूआईडीएआई की अनुमति के बाद ही इसे जोड़ा जा सकेगा। आधार पंजीकरण और सुधार कार्य की मांग सबसे अधिक है। साथ ही ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) और एलपीजी सेवा को लैम्पस से जोड़ने की मांग की है। इन सेवाओं की शुरुआत से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।
लैम्पस का विस्तार
पहले लैम्पस केंद्रों पर सिर्फ धान की खरीद होती थी, लेकिन अब इन्हें मल्टीपर्पस कॉमन सर्विस सेंटर (ई-लैम्पस) के रूप में विकसित किया जा रहा है। सभी लैम्पस के कंप्यूटराइजेशन के बाद ग्रामीणों को उनके पंचायत स्तर पर ही सरकारी सेवाएं उपलब्ध होंगी।
Highlights