पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि का अब उनकी ही पार्टी में विरोध होने लगा है। मामले में नागमणि की पार्टी शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोरंजन कुशवाहा ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर मामले में नागमणि की शिकायत करते हुए खबरों में चल रही खबर का खंडन किया है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर बताया है कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि के द्वारा पार्टी का विलय भाजपा में करने के प्रस्ताव को पार्टी के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ख़ारिज कर दिया है।
हमारी पार्टी का विलय भाजपा में नहीं होगा। इस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक की गई जिसमें सबने एक सुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले का विरोध किया और उनकी मनमानी के विरुद्ध आगामी 5 सितंबर को राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें – 30 को आरा पहुंचेगी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा, कांग्रेस नेताओं ने की बैठक…
पार्टी महासचिव ने कहा कि पार्टी के निर्णय के विरुद्ध उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी झारखंड के चतरा सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और अब उन्होंने पार्टी का विलय भाजपा में करने का निर्णय लिया जो पार्टी के अधिकारियों के लिए मान्य नहीं है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि और जन सुराज के नेता आनंद मिश्रा मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने वाले हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
https://www.facebook.com/News22scope
यह भी पढ़ें- Vote के अधिकार के कारण ही…, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा ‘चुनाव आयोग बन गया है…’
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट