रांची: ईडी ने बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने अंकित राज से जुड़ी 3.02 करोड़ रुपये मूल्य की 30 चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। यह कार्रवाई पीएमएलए कोर्ट में जब्ती का प्रस्ताव दाखिल करने के बाद की गई।
ईडी ने कोर्ट को बताया कि झारखंड पुलिस में दर्ज 16 प्राथमिकी के आधार पर 15 दिसंबर 2023 को ईसीआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इन मामलों में अंकित राज पर जबरन वसूली, अवैध बालू खनन, सरकारी कार्य में बाधा डालने और झारखंड टाइगर ग्रुप नामक माओवादी संगठन चलाने के गंभीर आरोप हैं।
जांच के दौरान ईडी ने 12 और 13 मार्च 2024 तथा 4 जुलाई 2025 को तलाशी अभियान चलाया। वहीं 18 जुलाई 2025 को हजारीबाग जिला खनन कार्यालय में सर्वे कर महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाए गए। ईडी का दावा है कि अंकित राज और उसके सहयोगियों ने हाहारो, प्लांडू और दामोदर नदियों से बालू का अवैध खनन, भंडारण और परिवहन कर अवैध कमाई की। अब तक ईडी तीन करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि अंकित राज ने सोनपुरा घाट का खनन लाइसेंस 2019 में समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से खनन जारी रखा। अदालत में दिए गए दस्तावेजों के अनुसार, यह गैरकानूनी कारोबार कई सालों तक चलता रहा।