मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के साइबर थाने की पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी बिहार ही नहीं बल्कि यूपी, पंजाब, तेलंगना और महाराष्ट्र जैसे विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी का काम कर रहे थे। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के बैंक एकाउंट से करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है। ये सभी गिरफ्तार अपराधी पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं।
ये लोग फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बना कर लोगों से रुपए ठगी कर रहे थे – साइबर DSP अभिनव परासर
इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि ये लोग फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बना कर लोगों से रुपए ठगी कर रहे थे। विभिन्न एकाउंट के माध्यम से ठगे हुए रुपए का बंटवारा करते थे। जिसमें पुलिस ने इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से नौ मोबाइल बैंक पासबुक, बायोमैट्रिक मशीन और क्यूआर कोड जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में दिलशान अहमद, आशिक जमाल, शभू तिवारी, संदीप कुमार, रविरंजन कुमार और इरशाद शामिल है। पुलिस इन सब से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े : हथियार तस्करी का भंडाफोड़, चार आरोपितों को बक्सर पुलिस ने धर दबोचा, तीन पिस्टल समेत कई सामान बरामद…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights