28 को मोतिहारी पहुंचेंगे राहुल गांधी, राजद कार्यकर्ताओं ने की बैठक और…

पूर्वी चंपारण: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। अपनी यात्रा के तहत राहुल गांधी आगामी 28 अगस्त को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी और ढाका पहुंचेंगे। इस दौरान राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। वोटर अधिकार यात्रा को लेकर मोतिहारी में राजद युवा प्रकोष्ठ ने एक बैठक की जिसमें युवा कार्यकर्ताओं को कई जिम्मेदारियां दी गई है।

बैठक में जिलाध्यक्ष विधायक मनोज यादव, विधायक शमीम अहमद समेत अन्य पूर्व विधायक और कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक में जिलाध्यक्ष और विधायक मनोज यादव ने युवाओं से अपील की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोट अधिकार यात्रा में अधिक से अधिक सहभागिता दें और इसमें भाग लेने के लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। भारत के सभी लोगों का अधिकार है मतदान लेकिन वर्तमान सरकार ने वोट की चोरी करवाई।

यह भी पढ़ें – गया जी में PM के कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में, सुरक्षा बलों ने…

इसके बारे में लोगों को जागरूक करते हुए हमारे नेताओं की यात्रा को सफल बनाना है। वहीं पूर्व मंत्री एवं विधायक शमीम अहमद ने कहा कि चुनाव आयोग ने जिस तरह से लोगों के नाम को काटा है लोगों को परेशान किया है यह कहीं से भी जायज नहीं है, इसीलिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोगों को जागरूक करने के लिए मोतिहारी आ रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   CCCC 13.0: बीसीएम आर्य स्कूल की अनहद कौर और दिव्या धीमान ने स्टेज-1 में मचाई धूम

पूर्वी चंपारण से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img