Bokaro : बोकारो में एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आया है जहां झूठे केस में फंसाने की साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर अपने ही पार्टनर को झूठे केस में फंसाने के लिए चलवाई एक शख्स ने गोली चलवाने का आरोप है। उनपर पार्टनर के साथ पैसे के लेन देन का मामला था।
Bokaro : खुद पर गोली चलवाने का दर्ज कराया था मामला
बताते चले कि बोकारो जिले के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में बीते 23 अगस्त की रात हुई फायरिंग के मामले में बोकारो पुलिस ने जो उद्भेदन किया वो चौंकानेवाला खुलासा है। जो पीड़ित खुद पर गोली चलवाने का मामला थाना में दर्ज करवाया था वो खुद ही आरोपी निकला।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : आदिवासियों को तंग करने वालों पर एसटी-एससी एक्ट लगेगा, जनता की अदालत में-सदन में गरजे चंपाई सोरेन
Bokaro : पार्टनर और पत्नी को झूठे केस में फंसाने की थी योजना
शिकायत में पीड़ित अभिषेक प्रताप सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके पुराने ऑफिस पार्टनर चंद्रमोहन ओझा एवं उनकी पत्नी अर्चना ओझा ने पूर्व विवाद के कारण उन पर जानलेवा हमला करवाया। गोली चलने की सूचना पर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी वैसे-वैसे पुलिस जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली।
ये भी पढ़ें- Ranchi : अब विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति राज्य सरकार करेगी-विधानसभा से विधेयक पास
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने खुलासा किया कि अभिषेक प्रताप सिंह ने अपने ही चचेरे भाई मंधीर कुमार सिंह के साथ मिलकर साजिश रची थी। दोनों ने खुद पर गोली चलवाकर अपने पार्टनर चंद्रमोहन ओझा दंपत्ति को झूठे केस में फँसाने का षड्यंत्र रचा था।
ये भी पढ़ें- Breaking : शिबू सोरेन को घर पर पढ़ाइए, बिनोद बिहारी की प्रतिमा लगाने की मांग ठुकराने पर भड़के जयराम महतो…
Bokaro : देशी पिस्तौल, 19 जिंदा कारतूस समेत कई सामान बरामद
पुलिस ने अभिषेक प्रताप सिंह एवं मंधीर कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक लोडेड 7.62 एमएम का देशी पिस्तौल, 19 जिंदा कारतूस, एक खोखा, घटना में प्रयुक्त काला पल्सर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking : सदन में SIR पर भड़के बाबूलाल कहा-बांग्लादेशी रोहिंग्या को वोटर कभी नहीं बनने देगी बीजेपी…
दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर सेक्टर-12 थाना में कांड संख्या 115/25, धारा 25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला भी दर्ज किया गया है। बोकारो एसपी ने कहा कि पैसे के लेन देन को लेकर पार्टनर को झूठे केश में फंसाने की योजना थी जहां जांच के बाद पूरी सच्चाई का खुलासा हो गया।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढे़ं++++++
Ranchi Crime : कुरकुरे हत्याकांड में अपराधी को छुपाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार…
Bokaro : दामोदर नदी में डूबा जिलाबल का जवान, नहाने के दौरान हादसा…
RIMS-2 विवाद पर भड़के बाबूलाल-आदिवासियों का आवाज दबाना चाहती है हेमंत सरकार…
Dhanbad Breaking : बाईक सवार अपराधियों ने सरेआम मांदरा के मुखिया को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस…
Breaking : संविधान संशोधन पर सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा बयान-नीतियां देश को मुश्किल दौर में ले जा रही
Highlights