मधुबनी: भ्रष्टाचार के विरुद्ध निगरानी विभाग की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सरकारी कर्मी को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मी को निगरानी की टीम अपने साथ लेकर पटना चली गई। मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि मधुबनी के साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया निवासी सुशील यादव ने उद्योग विभाग के कर्मी मो मुशाहिद खान के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें – खरीफ फसल हुई बर्बाद तो किसानों को करना होगा ये काम और फिर…
उन्होंने आरोप लगाया था कि लघु उद्योग के लिए 2 लाख रुपए के ऋण के तीसरी किस्त 50 हजार रुपए जारी करने के लिए 15 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की और कार्यालय में ही घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम गिरफ्तार कर्मी को अपने साथ लेकर पटना चली आई जिसे गुरुवार को विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- दिव्यांगजनों को ‘दबंग’ बनाएगी नीतीश सरकार! इस योजना से अक्षम नहीं बिहार की अर्थव्यवस्था में होंगे भागीदार
मधुबनी से अमर कुमार की रिपोर्ट