पटना: बिहार सरकार की सबसे बड़ी बिजली घर परियोजना को बिहार विद्युत् विनियामक आयोग ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब भागलपुर के पीरपैंती में बनने वाले बिजली घर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इसकी तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बिहार स्टेट पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करते हुए बिहार विद्युत् विनियामक आयोग ने मंजूरी देते हुए 6.075 रूपये प्रति यूनिट बिजली खरीदने की सहमति दी है, जिसके बाद अब पीरपैंती बिजली घर निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है। बता दें कि 2400 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाली इस बिजली घर का निर्माण अदानी पॉवर लिमिटेड करेगी जिसके लिए अब शिलान्यास की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें – बिहार के PDS डीलरों को सीएम नीतीश की बड़ी सौगात, इस फैसले ने कर दिया बल्ले बल्ले…
एक जानकारी के अनुसार बिहार विद्युत् विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी, सदस्य अरुण कुमार सिन्हा और पीएस यादव ने पीरपैंती बिजली घर की याचिका पर मुहर लगा दी जिसके बाद अब शिलान्यास की तैयारी शुरू कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 15 सितंबर को बिहार दौरा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्माण कार्य का शिलान्यास कर सकते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मालगाड़ी के नीचे आए तीन व्यक्ति तो मची अफरातफरी, फिर हुआ ऐसा कि…