Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

सुभारती विश्वविद्यालय में रासेयो की समीक्षा बैठक खत्म, ‘NSS केवल एक कार्यक्रम नहीं, यह एक आंदोलन है’

मेरठ : स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एनएसएस के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. मंजू सिंह एवं एनएसएस के युवा अधिकारी राजेश तिवारी ने प्रतिभाग किया। जहां सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) पीके शर्मा, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम याकूब (रिट.), रजिस्ट्रार (ओएंडओ) सैयद जफर हुसैन, रासेयो के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमित कुमार एवं सभी इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।

मंजू सिंह ने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के NSS प्रकोष्ठ के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की

समीक्षा बैठक में अपने संबोधन में रासेयो की राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. मंजू सिंह ने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रकोष्ठ के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) पीके शर्मा के मार्गदर्शन एवं रासेयो के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमित कुमार के नेतृत्त्व में विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं व गतिविधियों को बहुत ही सुंदर एवं सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

डॉ. सिंह ने आगे कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में हमें एनएसएस प्रकोष्ठ एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन की दूरगामी व राष्ट्रीयता के भाव से सराबोर विचारधारा देखने को मिली है, जोकि वास्तव में सराहनीय है।

NSS केवल एक कार्यक्रम नहीं है, यह एक आंदोलन है – कुलपति प्रो. पीके शर्मा

भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के युवा अधिकारी राजेश तिवारी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित स्वयंसेवकों को प्री-आरडी कैंप एवं रासेयो के द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय कैंपों व गतिविधियों में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. पीके शर्मा ने कहा कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं है, यह एक आंदोलन है जो हमारे छात्रों को समाज की बेहतरी में योगदान देते हुए एक ज़िम्मेदार नागरिक बनाता है।

‘सुभारती विश्वविद्यालय में NSS इकाई विभिन्न पहल कर रही है’

उन्होंने आगे कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में एनएसएस इकाई विभिन्न पहल कर रही है। जिनमें ज्ञान साझा करने को प्रोत्साहित करने के लिए ‘रीडिंग विद लीडिंग’, सहकर्मी मार्गदर्शन के लिए ‘छात्रों द्वारा छात्रों को अपनाना’ और मादक द्रव्यों के सेवन के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, साइबर जागरूकता अभियान स्वच्छ भारत अभियान एवं फिटनेस केंद्रित व महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इनके अतिरिक्त विश्वविद्यालय समुदाय-आधारित गतिविधियों की संख्या बढ़ाने और अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया रील जैसे रचनात्मक प्रारूप पेश करने की भी योजना बना रहा है। इस अवसर पर कुलपति डॉ. शर्मा के द्वारा सभी स्वयंसेवकों को एनएसएस की सभी गतिविधियों में न केवल बढ़चढ़ कर सक्रिय योगदान देने अपितु अपने रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्यों से विश्वविद्यालय व रासेयो के नाम के साथ-साथ देश के नाम को भी गौरवांवित करने की शपथ दिलवाई।

सभी कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया

इस समीक्षा बैठक के समापन के अवसर पर उपस्थित समीक्षा अधिकारीद्वय, कुलपति महोदय एवं कार्यक्रम समन्वयक व सभी कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर सभी इकाइयों के स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारियों राम प्रकाश तिवारी, निशांत गौरव, डॉ. विशाल सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा और इंजीनियर डॉ. विश्वास मिश्रा के साथ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : दरभंगा के अरविंद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर बनकर मिथिला का नाम किया रोशन

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe