Sunday, September 7, 2025

Related Posts

झारखंड: सहायक अध्यापकों के मानदेय भुगतान में गड़बड़ी, सरकार ने मांगी जिलों से रिपोर्ट

झारखंड में सहायक अध्यापकों के मानदेय भुगतान में गड़बड़ी, सरकार ने जिलों से रिपोर्ट मांगी। तय राशि से ज्यादा मानदेय मिलने पर वसूली की तैयारी।


रांची: झारखंड के सहायक अध्यापकों के मानदेय भुगतान में गंभीर विसंगति सामने आई है। पारा शिक्षकों को निर्धारित मानदेय से अधिक राशि का भुगतान किया गया है। इस मामले पर राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए सभी जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और जिला शिक्षा अधीक्षकों (DSE) को 7 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट के आधार पर सरकार अतिरिक्त भुगतान की राशि की वसूली की भी कार्रवाई कर सकती है।


Key Highlights

  • झारखंड में सहायक अध्यापकों को तय मानदेय से ज्यादा भुगतान

  • सरकार ने सभी जिलों से 7 सितंबर तक रिपोर्ट मांगी

  • प्रति शिक्षक 1,296 से 1,404 रुपये अधिक भुगतान

  • रिपोर्ट के बाद अतिरिक्त राशि वसूली की तैयारी

  • रिपोर्ट में आईडी, जन्मतिथि, टेट पास वर्ष सहित सभी विवरण अनिवार्य


पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि सहायक अध्यापकों (पूर्व पारा शिक्षक) के टीईटी विसंगति के कारण जिलों द्वारा गलत भुगतान हुआ है। अब इसे दुरुस्त कर नए सिरे से मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

मानदेय विसंगति का मामला:

पहली से पांचवीं कक्षा के पारा शिक्षकों को 18,815 रुपये प्रतिमाह और छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों को 20,384 रुपये मिलना तय था। लेकिन, आकलन परीक्षा के बाद विसंगति के चलते जिलों ने पहली से पांचवीं के शिक्षकों को 20,112 रुपये और छठी से आठवीं के शिक्षकों को 21,788 रुपये का भुगतान कर दिया। इस प्रकार शिक्षकों को क्रमशः 1,296 रुपये और 1,404 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त राशि दी गई।

रिपोर्ट में मांगी गई जानकारी:

रिपोर्ट में प्रत्येक जिले को प्रखंड, स्कूल, सहायक अध्यापक का नाम, आईडी, जन्मतिथि, चयन कोटि, टेट पास वर्ष और तिथि दर्ज करनी होगी। साथ ही, टेट पास करने की तिथि से अगस्त 2025 तक भुगतान की गई राशि, योग्य राशि और अतिरिक्त भुगतान की गई राशि का पूरा ब्यौरा देना अनिवार्य किया गया है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe