पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत धनुकी मोड़ के पास मद्य निषेध विभाग के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक ट्रक को जब्त किया गया। ट्रक लकड़ी के बुरादे से भरा हुआ था। उसी के अंदर में भारी मात्रा विदेशी शराब रखी गई थी। बताया जाता है कि मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बिहार के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जा रही है। उसी के आधार पर घेराबंदी किया गया। अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी के पास ट्रक को रोका गया। ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार पूछा गया कि तब पता चला कि ट्रक के अंदर भारी मात्रा में शराब रखी हुई है जिसे पुलिस ने कर लिया है।
पुलिस ने खलासी व ड्राइवर से पूछताछ किया गया तो कहा कि हमलोगों को मुजफ्फरपुर पहुंचना था
वहीं खलासी और ड्राइवर से पूछताछ किया गया तो कहा कि यह हमलोगों को मुजफ्फरपुर पहुंचना था। खलासी और ड्राइवर दोनों मोहाली पंजाब के रहने वाले हैं। ट्रक का नंबर हरियाणा का है। वहीं मद्य निषेध विभाग के कमिश्नर प्रेम कुमार ने कहा कि इस तरह के कारोबारी पर विशेष नजर हम लोगों को है। लगातार छापेमारी की जा रही है। भारी मात्रा में शराब भी बरामद हो रहे हैं।
यह भी देखें :
लगातार शराब की खेप को बिहार में खपाने के लिए बाहर से लाए जा रहे हैं
पुलिस का कहना है कि शराब माफिया भी लगातार शराब की खेप को बिहार में खपाने के लिए बाहर से भारी मात्रा में शराब मंगा रहे हैं। कुछ पकड़े भी जाते हैं। वहीं भारी मात्रा में शराब को हर एक इलाके में सप्लाई भी दिया जा रहा है। इस शराब की कीमत 45 लाख रुपए लगभग है। मद्य निषेध विभाग के कमिश्नर प्रेम कुमार ने कहा कि जांच पड़ताल अभी जारी है। इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल है इन दोनों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : मद्य निषेध विभाग की टीम ने की छापेमारी, 19 हजार लीटर जावा महुआ शराब नष्ट
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights