जहानाबाद : जहानाबाद परस बिगहा थाना क्षेत्र के लच्छू बिगहा गांव में उस समय सनसनी फैल गई। जब घर में काम कर रहे एक बिजली मिस्त्री को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, लच्छू बिगहा निवासी मनोज कुमार अशोक कुमार के घर में बिजली वायरिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे गोली उनके सीने में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल को जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और परस बिगहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

घर में बिजली का काम हो रहा था – गृह स्वामी की पत्नी निरमा देवी
गृह स्वामी की पत्नी निरमा देवी ने बताया कि घर में बिजली का काम हो रहा था। तभी अचानक गोली की आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो बिजली मिस्त्री खून से लथपथ पड़ा था। अपराधी मेरे पति को निशाना बनाने आए थे, लेकिन उन्हें घर पर नहीं पाकर मिस्त्री को गोली मारकर फरार हो गए। वहीं, घायल मिस्त्री की पत्नी गुड़िया कुमारी ने घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे।
दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी – पुलिस
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोलीबारी की असली वजह क्या थी और इसमें कौन लोग शामिल थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर, प्रशासन की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पुष्टि के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
यह भी पढ़े : SSB ने सर्च ऑपरेशन में बरामद किया हथियारों का जखीरा, जंगल में छिपा रखे थे नक्सली
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट
Highlights
















