मोतिहारी : नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर फ्रॉड को चोरी की बाइक के साथ एक साइबर कैफे से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, कैफे संचालक रजनीश कुमार ने दोनों ठगों की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दोनों से गहन पूछताछ की और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अपराधी गूगल-पे या अन्य UPI माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर नकद पैसे ले लेते थे – सदर SDPO
इस संबंध में सदर एसडीपीओ दिलीप सिंह ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि दो साइबर ठग एक साइबर कैफे में चोरी किए गए मोबाइल के सिम को एक्टिवेट कर यूपीआई आईडी बनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। ये लोग पहले मोबाइल की चोरी या झपट्टा मारकर छीनते थे, उसके बाद उस मोबाइल के सिम को यूपीआई पर एक्टिवेट कर लेते थे। इसके बाद यह किसी भी साइबर कैफे में पहुंचकर गूगल-पे या अन्य यूपीआई माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर नकद पैसे ले लेते थे और मौके से फरार हो जाते थे।
यह भी देखें :
दोनों आरोपित मोतिहारी के ढाका इलाके के रहने वाले हैं – पुलिस
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपित मोतिहारी के ढाका इलाके के रहने वाले हैं। अबतक कई दर्जनों लोगों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। डीआईओयू की टीम ने साइबर पुलिस की मदद से उनके बैंक खातों की जांच कर उन्हें फ्रीज कर दिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार ठग चोरी की बाइक और मोबाइल के सहारे करोड़ों रुपए का खेल खेल चुके हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इनकी करतूत काफी दिनों से पुलिस की निगरानी में थी। दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि ये संगठित तरीके से चोरी और साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है
आपको बता दें कि अब पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है, ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सके। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है। लगातार बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है। नगर थाना पुलिस का कहना है कि आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देनी चाहिए, ताकि ऐसे अपराधियों पर समय रहते शिकंजा कसा जा सके।
यह भी पढ़े : SSB ने सर्च ऑपरेशन में बरामद किया हथियारों का जखीरा, जंगल में छिपा रखे थे नक्सली
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights