Ramgarh Crime : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र से दिन दहाड़े अपरहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। अपराधियों के द्वारा एक बुजुर्ग दंपति को अगवा कर 10 लाख रुपये फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पूरी घटना लोहा गेट इलाके की बतायी जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Ramgarh Crime : 6 से 7 नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक, 6 से 7 नकाबपोश अपराधियों ने लोहा गेट के रहने वाले नंदकिशोर सिंह और उनकी धर्मपत्नी को अपराधियों ने चाकू की नोक पर पहले बंधक बनाकर लूटपाट किया जिसके बाद दोनों को किडनैपर चाकू की नोक पर अपने साथ ले गये।
अपराधियों ने सबसे पहले बुजुर्ग दंपति को लोहा गेट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में स्थित चरण पहाड़ी की तरफ ले गए। नंदकिशोर सिंह के मोबाइल से उनके पुत्र मनोज कुमार को फोन लगवाया और 10 लख रुपए की फिरौती की मांग किया। फिरौती की रकम हजारीबाग के कन्हरी पहाड़ के स्थित पुलिया के नीचे लेकर आने को कहा एक किटनैपर पर जो नंदकिशोर सिंह के स्कूटी को अपने साथ ले गया था।
Ramgarh Crime : घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस किडनैपरों की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने स्कूटी को बरामद किया फिलहाल पुलिस के गिरफ्त से किटनैपर बाहर है। रामगढ़ जिले के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद से घटना के संबंध में पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार किया।
बताते चलें कि रामगढ़ जिला में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है आज से 3 दिन पूर्व रामगढ़ के थाना चौक में सतकैडी कमपेलकस के एक ज्वेलर दुकान में संध्या 7 से 8 के बीच में अपराधियों ने तांडव मचाया था।
एहसान मंजर की रिपोर्ट–
Highlights
















