Thursday, July 3, 2025

Related Posts

संपत्ति विवाद में पिता ने बड़े बेटे के साथ मिलकर की छोटे बेटे की हत्या

Aurangabad–  ओबरा थाना के छोटकी कदियाही गांव में संपत्ति विवाद में एक बाप ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर छोटे बेटे की हत्या कर दी. इस दौरान बीच बचाव  की कोशिश कर रहे तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं. घायलों को सदर अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. घायलों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता रमेश मेहता और मिथिलेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि मृतक मिंटू मेहता (38वर्ष) खेतों में पटवन कर दोपहर में घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में पहले से ही घात लगाये बैठे पिता-पुत्र ने छोटे बेटे मिंटू पर हमला कर दिया. इस दौरान आसपास के लोग बीच बचाव करने दौड़ पड़े. बीच-बचाव कर रहे लोगों पर भी बाप-बेटे ने चाकू से हमला कर दिया.  जिसमें गांव के ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि मिंटू की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों किसी तरह सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल  आरोपियों के साथ पूछताछ की जा रही है. आला अधिकारियों के द्वारा मामले पर नजर रखी जा रही है.

रिपोर्ट- दीनानाथ