जमशेदपुर में SC वर्ग ने जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर DC ऑफिस घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी और वोट बहिष्कार की धमकी दी।
जमशेदपुर: झारखंड के शहरी क्षेत्रों में जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से नाराज अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लोगों ने शुक्रवार को जमशेदपुर में उपायुक्त (DC) कार्यालय का घेराव किया। भीड़ ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वे रांची कूच कर सदन का घेराव करेंगे।
अनुसूचित जाति समन्वय समिति के बैनर तले जुटे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण उनके बच्चों को न तो स्कूल-कॉलेजों में दाखिला मिल रहा है और न ही छात्रवृत्ति या सरकारी नौकरी का लाभ। खासकर शहरी क्षेत्रों में खतियान की अनिवार्यता सबसे बड़ी बाधा बताई जा रही है।
Key Highlights
जमशेदपुर में SC वर्ग ने DC ऑफिस का घेराव किया
जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर छात्रों का भविष्य संकट में
खतियान की शर्त को बताया सबसे बड़ी बाधा
वोट बहिष्कार की दी चेतावनी, रांची कूच की तैयारी
Also Read : जमशेदपुर पुलिस महकमे में भूचाल: एसएसपी पीयूष पांडेय ने सख्त रुख अपनाया
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि यह समस्या पिछले दो सालों से बनी हुई है। उनके अनुसार, जिन परिवारों के पास जमीन या खतियान नहीं है, वे प्रमाण पत्र से वंचित हो रहे हैं। इस वजह से गरीब बच्चों का भविष्य अधर में लटका है।
विरोध करने वाले युवाओं ने साफ कहा कि अगर सरकार ने जाति प्रमाण पत्र की समस्या नहीं सुलझाई तो वे आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे। उनका आरोप था कि सरकार की ओर से “सुलभ प्रमाण पत्र” की बातें सिर्फ कागज पर हैं, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा।
प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय जांच के आधार पर प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की और चेतावनी दी कि यह सिर्फ ट्रेलर है, आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज होगा।
Highlights
