समान वेतन और राज्यकर्मी के दर्जे की मांग को लेकर डायल 112 चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
भागलपुर : भागलपुर में डायल 112 में कार्यरत चालक अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। चालकों ने भागलपुर कमांड एंड कंट्रोल रूम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की । हड़ताल पर गए चालकों का कहना है कि डायल 112 में कार्यरत अधिकांश चालक पूर्व सैनिक हैं।
मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा
इनकी मांग है कि समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया जाए। चालकों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इधर, हड़ताल से जिले में आपातकालीन सेवा डायल 112 के संचालन पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है
ये भी देखें : बिहार चुनाव: बांका के अमरपुर में मंत्री जी का क्या होगा? कुशवाहा वैश्य या राजपूत..
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights