हजारीबाग होमगार्ड विज्ञापन संख्या 01/2019 की नियुक्ति जल्द से जल्द पूर्ण करने के मांग को लेकर, महामहिम झारखंड को सौंपा का गया ज्ञापन।

हजारीबाग होमगार्ड विज्ञापन संख्या 01/2019, के सफल सभी 1298 अभ्यार्थियों के नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने के मांग को लेकर, डुमरी विधायक माननीय टाइगर जयराम महतो जी के दिशा निर्देश एवं हजारीबाग विधानसभा पूर्व प्रत्याशी (JLKM ) उदय मेहता के नेतृत्व में हजारीबाग होमगार्ड के अभ्यर्थियों ने महामहिम (राज्यपाल ) झारखंड, श्री संतोष गंगवार जी को ज्ञापन सौंपा गया।

हजारीबाग होमगार्ड विज्ञापन संख्या 01/2019 :

उदय मेहता ने महामहिम को होमगार्ड मामला को संज्ञान में देते हुए, 114 दिन का धरना प्रदर्शन, हजारीबाग से रांची पैदल मार्च, भिक्षाटन, नगर भ्रमण, सरकार के द्वारा चार वर्षों से दिया जा रहा आश्वासन, एवं अभ्यर्थियों के संघर्ष के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। महामहिम के द्वारा मामले को विस्तार पूर्वक समझकर, मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव से वार्ता कर नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात को कहा गया।

मौके पर केंद्रीय महासचिव (जेएलकेएम) उदय मेहता हजारीबाग नवनियुक्त होमगार्ड संघ के अध्यक्ष रंकज सिंह , सचिव जीतू मेहता, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, दीपक मेहता, सुधीर कुमार, इत्यादि मौजूद थे।

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img