रूपेश के हत्यारों की गिरफ्तारी तक भाजपा नहीं बैठेगी चुप
Highlights
धनबाद : हजारीबाग के बरही में हुए रूपेश पांडेय हत्या मामले में धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा का बड़ा बयान आया है. भाजपा विधायक राज सिन्हा ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार राज्य का तुष्टीकरण कर रही है. तबरेज अंसारी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोग ही रूपेश पांडेय के श्राद्ध कर्म में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को जाने से रोकने का किया काम किया.
भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आने वाले वक्त में तुष्टीकरण करने में जुटी इस निकम्मी सरकार को जनता सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी. रूपेश के हत्यारों को सजा मिलने तक भाजपा बैक फुट पर नहीं आएगी. इस दौरान राज सिन्हा ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और हिंदू संगठनों के द्वारा जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल