Monday, September 29, 2025

Related Posts

नाबालिग लड़की को जबरन शराब पिलाकर की गई सामूहिक दुष्कर्म

नाबालिग लड़की को जबरन शराब पिलाकर की गई सामूहिक दुष्कर्म

खगड़िया : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र से एक नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म की खबर है। आरोप है कि 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को सर्वप्रथम शराब पिलाई गई फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़िता की मां ने परबत्ता थाना में दिए आवेदन में कहा कि 12 सितंबर की रात पड़ोसी गांव के एक युवक ने मेरी बेटी को फोन करके घर का दरवाजा खोलने को कहा। जब बेटी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो बात करने के बहाने से उसे घर से बाहर बुलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाया और बांध के पास ले गया जहां अन्य आरोपी पहले से मौजूद थे।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

शराब में दवा मिलाई फिर जबरन पिलाकर 5 आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

वहीं आरोपियों ने शराब में दवा मिलाई फिर जबरन पिलाकर पांचों आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सुबह होश आने पर वह किसी तरह अपने घर लौटी। गांव के कुछ लोगों द्वारा इज्जत का हवाला देकर दबाव बनाया गया कि इस बात को यही दबा दिया जाए। लेकिन मेरी बेटी की स्थिति को देखते हुए मैं ऐसा नहीं कर पाई। आज गांव वालों के सहयोग से थाना तक पहुंची हूं।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, परिजनों को न्याय का दिलाया भरोसा

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीड़िता के परिजन से मिलकर उसे भरोसा दिलाया है कि संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। एसपी ने घटनास्थल का भी जायजा लिया। मामले पर उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों के द्वारा विलंब से दी गई। घटना दो दिन पुरानी थी। परबत्ता थाना को सूचना मिलते प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर गहन छापेमारी जारी कर रही है।

यह भी पढ़े : बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली, घटनास्थल पर ही मौत…

राजीव कुमार की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe