Friday, September 26, 2025

Related Posts

कटिहार से PM मोदी को खास तोहफा, ‘मोदी मखाना’ बना इंटरनेशनल ब्रांड

कटिहार : आज 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस दिन को विशेष अंदाज में मना रही है। लेकिन जश्न सिर्फ नेताओं तक सीमित नहीं है बल्कि आम लोगों में भी पीएम मोदी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में कटिहार से एक अनोखा तोहफा सीधे प्रधानमंत्री मोदी के पास भेजा गया हैं।

युवा उद्यमी गुल्फराज ने अपने आदर्श प्रधानमंत्री को जन्मदिन के मौके पर खास गिफ्ट भेजे हैं

कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के चरखी गांव में रहने वाले युवा उद्यमी गुल्फराज मलिक ने अपने आदर्श प्रधानमंत्री को जन्मदिन के मौके पर खास गिफ्ट भेजे हैं। बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद गुल्फराज मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप विजन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने साल 2020 में पीएम मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को ही मोदी मखाना ब्रांड की शुरुआत कर दी। पांच साल बाद आज या ब्रांड न सिर्फ बिहार और भारत में धूम मचा रहा है। बल्कि गल्फ देश के साथ यूरोप और एशिया के कई हिस्सों में मोदी मखाना की सप्लाई हो रही है।

यह भी देखें :

विजन और मेहनत से किसी भी ब्रांड को वैश्विक पहचान दिलाई जा सकती है – गुल्फराज मलिक

कटिहार के अल्पसंख्यक बहुल इलाके से निकले गुल्फराज ने साबित कर दिया है कि विजन और मेहनत से किसी भी ब्रांड को वैश्विक पहचान दिलाई जा सकती है। गुल्फराज कहते हैं कि पांच साल में कारोबार तो हिट हो गया। बस मेरी एक ही तमन्ना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आमने-सामने मुलाकात हो और वह मोदी मखाना को अपने हाथों से स्वीकार करें। अगर ऐसा हो गया तो मेरी जिंदगी सफल हो जाएगी।

मोदी के जबरा फैन गुल्फराज की यह कहानी बताती है कि कैसे पीएम मोदी का विजन नए भारत के युवाओं को न सिर्फ सपने देखने बल्कि उन्हें हकीकत में बदलने का जज्बा भी दे रहा है। कटिहार से निकला मोदी मखाना अब ब्रांड इंडिया की पहचान बन चुका है। इस बार पीएम मोदी के जन्मदिन पर यह उनके लिए सबसे अलग और सबसे मीठा तोहफा साबित होने वाला है।

यह भी पढ़े : पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर गयाजी के शक्तिपीठ मंगला गौरी में विशेष हवन पूजन…

रतन कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe