Saturday, September 27, 2025

Related Posts

उपविकास आयुक्त व अपर समाहर्ता ने ‘स्वच्छोत्सव प्ले कार्ड’ का किया विमोचन, गुब्बारे उड़ाकर की कार्यक्रम की शुरुआत

बेतिया : बेतिया जिले के उपविकास आयुक्त सुमित कुमार एवं विभागीय जांच के अपर समाहर्ता कुमार रविंद्र द्वारा आज यानी शुक्रवार को ‘स्वच्छोत्सव प्ले कार्ड’ का विमोचन एवं गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। उपविकास आयक्त द्वारा बताया गया कि ‘स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवाड़ा 2017’ से मनाया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक किया जाएगा। जिसका थीम ‘स्वच्छोत्सव’ है। जिसके तहत मुख्य रूप से गंदगी के छोटे-बड़े बिंदुओं को चिन्हित कर गंदगी मुक्त करना है, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का अभियान चलाया जाना है, सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा शिविर लगा कर उनकी स्वास्थ्य जांच, बीमा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है है। स्वच्छता को व्यवहार को व्यवहार का अंग बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

‘स्वच्छता ही सेवा के दौरान नवरात्र पर्व भी है’ – सुमित कुमार

उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के दौरान नवरात्र पर्व भी है। इस त्यौहार को कलीन ग्रीन उत्सव मनाने पर बल प्रदान किया जाना है, जिसके लिए उनके द्वारा पूजा समितियों एवं आयोजकों से अपील किया गया कि नवरात्र पूजा एवं मेला परिसर को प्लास्टिक कचरा सहित सभी तरह का कचरा से मुक्त, स्वच्छ पर्यावरण अनुकूल त्यौहार मनाने का हर संभव प्रयास करें जिसके लिए पूजा परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक के थैले आदि का उपयोग न करें। इसके बदले जूट, कपड़े, कागज या इको फ्रैंडली सामग्री से निर्मित थैले का उपयोग करें। कचरा न फैलाएं और परिसर को स्वच्छ बनाए रखे।

स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता का एक राष्ट्रीय पर्व है – उपविकास आयुक्त

उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता का एक राष्ट्रीय पर्व है। इसलिए सभी जिलेवासी इसमें सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने घर, परिवेश, गांवों को स्वच्छ बनाए। गांवों, गली और मोहल्लों को प्लास्टिक कचरा से मुक्त बनाने के लिए अभियान में श्रमदान करें। जिसके लिए आगामी 25 सितंबर को राष्ट्रव्यापी ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले में किया जाएगा। आप अपनी सुविधानुसार अपने पंचायत या निकटवर्ती शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में चयनित श्रमदान स्थल पर एक घंटे का समय स्वच्छता हेतु श्रमदान करें एवं स्वच्छोत्सव मनाएं। कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय परिसर में स्वच्छता रंगोली, कचरा से कंचन थीम पर कलाकृतियों की प्रस्तुति किया गया। साथ ही स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता हेतु सेल्फी पॉइंट तैयार किया गया।

Deputy Development Commissioner 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : बीजेपी के बागी नेता ने दिया ‘बाहरी भगाओ चनपटिया बचाओ’ का नारा, बोले विकास के लिए तरस रहा…

दीपक कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe