Friday, September 26, 2025

Related Posts

नकाबपोश डकैतों ने घर में की डकैती, महिला-पुरुष के साथ की मारपीट

मोतिहारी : मोतिहारी में नकाबपोश डकैतों ने एक घर में बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घर में डकैती के दौरान महिला-पुरुष सहित सभी सदस्यों के साथ मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना महुआवा थाना क्षेत्र के पंचपोखरिया गांव की है। घटना की पूरी जानकारी लेने मोतिहारी से साठ किलोमीटर दूर गांव पहुंची, जहां सबसे पहले मुलाकात सतृढ़न राम से हुई, जो डकैतों से भिड़ गए थे और इसमें घायल भी हो गए। उन्होंने बताया कि रात में घर में सो रहे थे, तभी सामान टूटने की आवाज सुनाई दी। जब बाहर निकले तो कुछ लोग मुंह बांधकर खड़े थे। जैसे ही उन्हें पकड़ा तो वह चिल्लाने लगे और अपने साथियों को बुला लिया। साथी आकर रॉड से मारपीट करने लगे और फिर गाली देते हुए निकल गए। इसके बाद मुलाकात घर के मालिक रामचंद्र राम से हुई।

सोया था तभी ग्रिल बजने की आवाज आई – मालिक रामचंद्र राम

उन्होंने बताया कि मैं सोया था तभी ग्रिल बजने की आवाज आई। बाहर निकला तो मुझे पकड़ लिया और मारना शुरू कर दिया। पूछने लगे पैसा-जेवर कहां रखा है। इसी बीच मेरी भाभी खिड़की से झाँकी तो उसे भी बाहर निकालकर मारपीट करने लगे और कान से जेवर नोच लिया, जिससे उसका कान फट गया। आगे बढ़े तो दुखी देवी मिलीं। उन्होंने बताया कि जैसे ही मैं बाहर निकली तो जो जेवर पहने थी उसे छीन लिया और मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद डकैतों ने एक-एक कर 12 कमरों का दरवाजा खुलवाया और करीब एक घंटे तक बड़े आराम से डकैती की घटना को अंजाम दिया और फिर वहां से निकल गए। पत्नी अपने पति की जान की भीख मांगती रही।

यह भी देखें :

SP स्वर्ण प्रभात ने कहा- डकैतों की गिरफ्तारी जल्द होगी

इधर, जब डकैत जयप्रकाश के घर में घुसे तो मारपीट शुरू कर दी। उनकी पत्नी गुहार लगाती रही कि जो भी सामान ले जाना है ले जाइए, लेकिन मेरे पति को मत मारिए। डकैत लगातार उन्हें गोली मारने की धमकी देते हुए घर में लूटपाट मचाते रहे। घटनास्थल से एक किलोमीटर दूरी पर है एसएसबी कैंप जिस घर को डकैतों ने निशाना बनाया था, उससे महज एक किलोमीटर की दूरी पर दो एसएसबी कैंप हैं, लेकिन इसकी भनक तक नहीं लगी। डकैतों के जाने के आधे घंटे बाद पहुंची महुआवा पुलिस डकैती की घटना के आधे घंटे बाद महुआवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से एक लोहे का रॉड और एक डंडा बरामद कर ले गई। इसके बाद सुबह 10 बजे एसएसबी और महुआवा थाना की पुलिस डॉग स्क्वॉड को लेकर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि गिरफ्तारी जल्द होगी। एसपी ने बताया कि डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : मोतिहारी पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई, पांच सुडानी नागरिक गिरफ्तार…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe