रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर आधा दर्जन से ज्यादा जगह छापेमारी। अरगोड़ा, कांके और काके रिसॉर्ट में दबिश, कई अहम दस्तावेज जब्त।
Ranchi ED Raid रांची: राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार सुबह से ही बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। जमीन कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर एक साथ आधा दर्जन से ज्यादा जगह छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह रेड अरगोड़ा, कांके, रातू रोड, डोरंडा और काके रिसॉर्ट सहित कई ठिकानों पर चल रही है।
Ranchi ED Raid: काके के पूर्व सीओ से जुड़े मामले में दबिश
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी जमीन से जुड़े विवादित सौदों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई काके के पूर्व सीओ से जुड़े मामले में हो रही है। ईडी की टीम कई कार्यालयों में पहुंची और बंद दफ्तरों को खुलवाकर दस्तावेजों की जांच की।
Key Highlights
रांची में ED की बड़ी छापेमारी, आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड।
अरगोड़ा, कांके, रातू रोड और डोरंडा इलाके में कार्रवाई जारी।
जमीन कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर ईडी की दबिश।
काके के पूर्व सीओ से जुड़े मामले में कार्रवाई की संभावना।
कई कार्यालय सील, अहम दस्तावेज खंगाल रही है ईडी।
सुबह से शुरू हुई कार्रवाई, देर शाम तक खुल सकते हैं बड़े राज़।
Ranchi ED Raid:दस्तावेज और पूछताछ जारी
कार्रवाई के दौरान ईडी के अधिकारी कई बिल्डर्स और जमीन कारोबारियों से पूछताछ भी कर रहे हैं। साथ ही उन कार्यालयों से अहम दस्तावेज और कागजात खंगाले जा रहे हैं, जिनका सीधा संबंध विवादित जमीन सौदों से बताया जा रहा है। कई जगह स्टाफ की गैर मौजूदगी में कार्यालय खोलवाए गए और जांच आगे बढ़ाई गई।
Ranchi ED Raid :छापेमारी का मकसद अभी स्पष्ट नहीं
अभी तक ईडी ने आधिकारिक रूप से यह साफ नहीं किया है कि छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि यह कार्रवाई जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है। ईडी की टीम पूरे दिन दस्तावेज खंगालने और पूछताछ की प्रक्रिया में जुटी रही।
Ranchi ED Raid : पहले भी हो चुकी हैं बड़ी कार्रवाई
झारखंड में इससे पहले भी कई बार ईडी ने भ्रष्टाचार और जमीन घोटाले से जुड़े मामलों में रेड मारी है। हेमंत सरकार के दौरान कई बड़े अधिकारियों, नेताओं और कारोबारियों पर ईडी की जांच की गाज गिरी थी। अब एक बार फिर रांची में सुबह से हुई इस दबिश ने शहर के कारोबारी हलकों में हड़कंप मचा दिया है।
Highlights