22SCOPE के Walk With Bihar कार्यक्रम में भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा– वोट चोरी का मुद्दा कांग्रेस का भ्रम फैलाने वाला हथकंडा है, NDA 2025 में फिर बनाएगी सरकार।
Walk With Bihar पटना: 22SCOPE द्वारा आयोजित “Walk With Bihar” कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार की राजनीति, चुनावी मुद्दों और विपक्ष के दावों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान 22SCOPE की ओर से गंगेश गुंजन (Editor-in-Chief) और वरिष्ठ सहयोगी खालिद रशीद ने उनसे कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने विस्तार से जवाब दिया।
Key Highlights:
Walk With Bihar कार्यक्रम में भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने रखी बेबाक राय
कहा– वोट चोरी का मुद्दा सिर्फ कांग्रेस की दिग्भ्रमित करने की चाल
नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार से बिहार में आया बड़ा बदलाव
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में मिल रही नई पहचान, “अब बच्चे कोटा नहीं जाएंगे”
कांग्रेस-राजद गठबंधन पर साधा निशाना, कहा– “इनमें आपसी भरोसा ही नहीं”
NDA की मजबूती पर जताया भरोसा, कहा– “सबका साथ, सबका विकास ही असली एजेंडा”
Walk With Bihar डबल इंजन सरकार से विकास की रफ्तार
रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने बिहार को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि 2005 और 2025 के बिहार में जमीन-आसमान का फर्क दिख रहा है। सड़क, पुल, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और स्कूलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने दावा किया कि “आज गांव-गांव के बच्चों के लिए स्कूल और शिक्षकों की बहाली हुई है। अब बिहार के बच्चे कोटा नहीं जाएंगे, बल्कि यहीं पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाएंगे।”
Walk With Biharवोट चोरी पर बड़ा बयान
जब उनसे वोट चोरी को लेकर सवाल पूछा गया तो रामकृपाल यादव ने इसे विपक्ष की रणनीति बताया। उन्होंने कहा,
“वोट चोरी कोई मुद्दा नहीं है। यह कांग्रेस की दिग्भ्रमित करने वाली चाल है। चुनाव आयोग ने निष्पक्षता से काम किया है। आज कोई भी नागरिक यह नहीं कह सकता कि उसे वोट डालने से वंचित किया गया।”
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले कांग्रेस और राजद के शासन में बूथ लूट और खून-खराबा होता था, लेकिन अब लोकतंत्र की साख मजबूत हुई है।
Walk With Biharविपक्ष पर करारा हमला
रामकृपाल यादव ने कांग्रेस और राजद गठबंधन को कमजोर और बिखरा हुआ करार दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा बनने की बात करते हैं, लेकिन जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो वे खुद असमंजस में पड़ जाते हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ अपनी मौजूदगी बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।
Walk With Bihar NDA की मजबूती पर भरोसा
रामकृपाल यादव ने साफ किया कि भाजपा और एनडीए “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की नीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सभी जाति और धर्म के लोग NDA के साथ हैं और 2025 में फिर से NDA की सरकार बनेगी।
Highlights