Friday, September 26, 2025

Related Posts

Walk With Bihar: शिक्षा से लेकर राजनीति तक बेबाकी से बोले BJP MLC नवल किशोर यादव 

22SCOPE के Walk With Bihar कार्यक्रम में BJP MLC नवल किशोर यादव ने शिक्षा, राजनीति, NDA बनाम RJD शासन और आगामी चुनावों पर बेबाकी से जवाब दिया।


Walk With Bihar पटना: 22SCOPE द्वारा आयोजित “Walk With Bihar” कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य नवल किशोर यादव ने शिक्षा से लेकर बिहार की राजनीति तक कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। इस कार्यक्रम का संचालन 22SCOPE के बिहार संपादक एसके राजीव और विवेक ने किया।

Walk With Bihar शिक्षा पर फोकस

नवल किशोर यादव ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था में कई बार बड़े परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 80 के दशक में जब स्कूलों का टेकओवर हुआ था तो असल में ये स्कूल सरकार ने नहीं खोले थे, बल्कि गांव के लोगों ने जमीन और चंदा देकर बनाए थे। बाद में सरकार ने उनका टेकओवर किया और एनडीए सरकार ने उनके इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने का काम किया।


Key Highlights

  • 22SCOPE के Walk With Bihar कार्यक्रम में BJP MLC नवल किशोर यादव ने खुलकर रखी अपनी बातें।

  • शिक्षा व्यवस्था पर बोले– “गांव के लोगों ने चंदा देकर स्कूल बनाए, सरकार ने बाद में टेकओवर किया।”

  • BPSC TET-4 अभ्यर्थियों की मांग पर दिया बड़ा बयान– “हर मांग पूरी करना संभव नहीं, लेकिन वाजिब मांगों पर सरकार गंभीर।”

  • लालू राज बनाम NDA पर सीधी टिप्पणी– “NDA शासन में शिक्षा और विकास, दोनों की गति तेज हुई है।”

  • मंत्री न बनने पर बोले– “चाहत सभी की होती है, लेकिन मंत्री बनाने का फैसला नेतृत्व पर निर्भर।”

  • तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर साधा निशाना– “NDA का कल्चर अलग है, सिर्फ वादों से सत्ता नहीं मिलती।”


Walk With Bihar BPSC TET-4 अभ्यर्थियों की मांग

BPSC TET-4 अभ्यर्थियों द्वारा सीटें बढ़ाने की मांग पर उन्होंने कहा–
“मांग करना गलत नहीं है, लोकतंत्र में जनता को पूरा अधिकार है। लेकिन सरकार हर मांग पूरी नहीं कर सकती। वाजिब मांगों को जरूर पूरा किया जाता है।”

Walk With Bihar लालू राज बनाम NDA

उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासन में शिक्षा की गुणवत्ता गिर गई थी। लेकिन NDA सरकार ने स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षक बहाली और नई यूनिवर्सिटीज़ के जरिए शिक्षा में सुधार किया। उन्होंने कहा कि आज बिहार में सड़कों, बिजली, पानी और विश्वविद्यालयों के क्षेत्र में विकास दिखता है, जिसकी तुलना किसी सरकार से नहीं की जा सकती।

Walk With Bihar मंत्री न बनने का सवाल

मंत्री न बनाए जाने पर उन्होंने साफ कहा कि मंत्री बनाना नेतृत्व का निर्णय होता है।
“चाहत सभी की होती है कि बड़ी जिम्मेदारी मिले, लेकिन मैं अपने काम से संतुष्ट हूं। जब नेतृत्व चाहेगा, जिम्मेदारी देगा।”

Walk With Bihar तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर निशाना

तेजस्वी यादव के आरोपों पर उन्होंने कहा कि NDA और RJD की राजनीति का कल्चर अलग है।
“तेजस्वी यादव विपक्ष में हैं तो आरोप लगाना उनका काम है, लेकिन जनता सब जानती है।”
प्रशांत किशोर पर उन्होंने कहा कि वे केवल खोखले वादे करते हैं, लेकिन जनता सिर्फ नारों से वोट नहीं देती।

Highlights

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe