22Scope Walk With Bihar Conclave : वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी की दो टूक, उप मुख्यमंत्री पद से कोई समझौता नही
22स्कोप के वाक विथ बिहार कान्कलेव में पहुँचे वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी ने विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी अपनी खुल कर अपनी प्रतिक्रिया दी । महागठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि हमारा गठबंधन बिहार की सभी सीट पर चुनाव लड़ेगा । हमारी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । हमें उम्मीद है कि गठबंधन की मीटिंग में हमें उचित सीट मिलेगा । जिसमे तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और हम उप – मुख्यमंत्री बनेंगे । गठबंधन के सभी दलों से बात हो चुकी है इसलिये इसमें कोई कनफ्यूजन नही है।
शराबबंदी अच्छी पहल थी, इसका फायदा बिहार को नही मिला
22Scope Walk With Bihar Conclave में मुकेश सहनी ने कहा की शराबबंदी अच्छी पहल है लेकिन इसका सही तरीके से अनुपालन नही हो पा रहा है । हांलाकि इससे राजस्व की भारी क्षति हो रही है लेकिन पुलिस और शऱाब माफिया को कमाने का अच्छा साधन मिल हो गया है। यह नागरिक से जुडा मुद्दा है । हमारी पार्टी अगर सरकार में आती है तो इसकी समीक्षा की जायेगी ।
भ्रष्टाचार से घिरी है नीतीश सरकार, सरकार बनी तो समीक्षा होगी
22Scope Walk With Bihar Conclave में एनडीए की जीत की दावेदारी पर मुकेश सहनी ने कहा कि बोलने को सभी स्वतंत्र है । बोलने से जीत नही होती है । वहीं पीके द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप पर बोलते हुये उन्होंने कहा की नीतीश जी स्वंय अस्वस्थ है । सरकार में उनकी पकड़ कमजोर हो गई है । उन्होंने मेवालाल प्रकरण के बहाने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था, लेकिन अभी स्थिति ठीक उलट है । हमारी सरकार बनती है और ये मुद्दे सबुत के साथ सामने आते है, तो उसकी समीक्षा की जायेगी।
ये भी पढ़े : Walk With Bihar: शिक्षा से लेकर राजनीति तक बेबाकी से बोले BJP MLC नवल किशोर यादव
Highlights