ऑपरेशन डबल बुल में 10 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

Ranchi: झारखण्ड पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलवाद के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन डबल बुल में

10 कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

आईजी ऑपरेशन अमूल होमकर ने ऑपरेशन डबल बुल की सफलता को बताते हुए कहा कि ऑपरेशन डबल बुल के

इन 12 दिनों में नक्सलियों और पुलिस के बीच 10 मुठभेड़ हुए, इस दरम्यान कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए,

लेकिन हमारे जवानों ने अपना हौशला नहीं खोया और आखिरकार सफलता हमारे हाथ लगी.

हमने लोहरदगा जिले के बिहड़ जंगलों में नक्सलियों को मांद में घुसकर उनके बंकर और कैंप को ध्वस्त किया,

भारी मात्रा में आईडी, राइफल, गोली, नक्सली साहित्य, वायरलेस सेट को बरामद किया.

ऑपरेशन डबल बुल से पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ा है.

बता दें कि इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि 15 लाख  का इनामी भाकपा माओवादी

का रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू, सब जोनल कमांडर दशरथ सिंह खेरवार, एरिया कमांडर मारकुश नागेशिया,

जोनल कमांडर छोटू खेरवार, सेल सदस्य शैलेश्वर उरांव, सेल सदस्य मुकेश कोरवा,सेल सदस्य शीला खेरवार,

सेल सदस्य शैलेंद्र नगेसिया, जोनल कमांडर बलराम उरांव लातेहार बॉक्साइट माइन्स में किसी घटना को अंजाम

देने की तैयारी में है. इस सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

पुलिस के अनुसार इसी दस्ते के द्वारा पिछले साल धनधरिया में सीरीज आईडी ब्लास्ट कर 11 सुरक्षाकर्मी और

लुकैया मोड़ में गश्ती दल पर हमला कर चार पुलिसकर्मियों की हत्या की गयी थी,  कुंजाम माइंस

में 29 वाहनों में आग के हवाले किया गया था.

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =