22 Scope Walk With Bihar Conclave में CPI(ML) महासचिव ने एसआईआर के बहाने केन्द्र की सरकार पर बोला हमला
22 Scope Walk With Bihar Conclave में CPI(ML) महासचिव ने विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी । उन्होने SIR, Bihar Election, Employment आदि के मुद्दे पर अपनी विचार रखे। उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा की सरकार बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है। एक तरफ नियोजित कर्मियों के साथ सरकार का व्यवहार अच्छा नही है वही दुसरे तरफ बेरोजगार युवको के साथ भी सरकार न्याय नही कर रही है।अभी चुनाव की तारीख नजदीक आने पर सरकार ताबड़तोड़ घोषणा कर रही है।
Conclave में पहुँचे CPIML महासचिव ने SIR के बहाने मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि बहुत घालमेल की शिकायत आ रही है जबकि सुप्रीम कोर्ट भी मामले को देख रहा है । जितना हल्ला मचाया जा रहा था कि बंग्लादेशी और विदेशी लोगों का नाम दर्ज है इसलिय SIR जरूरी है लेकिन वास्तविकता इससे ठीक उलट है ।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मीटिंग में सहमति बनेगी और उसमें सीटों को लेकर उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा । पिछले चुनाव में अपनी पार्टी की उपलब्धियों पर भी जोर दिया और कहा कि इस चुनाव में में भी हमारी अच्छी भागीदारी रहेगी और जनता का समर्थन मिलेगा।
ये भी देखे : दिल्लीवालों की 46 हजार पर बिहारी की कमाई 6 हजार मासिक, इसे बदलना ही मकसद कहते विकास वैभव ने
ये भी देखे : 22Scope Walk With Bihar Conclave में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विभिन्न मुद्दों पर रखी बेबाक राय