मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की देखरेख में जारी है HPV का टीकाकरण
आरा : मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की देखरेख में संपूर्ण बिहार में HPV का टीकाकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ. इंद्र विजय सिंह ने किया। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग भोजपुर द्वारा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर नौ से 14 वर्ष की बालिकाओं को निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण, हीमोग्लोबिन जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
टीकाकरण का उद्देश्य बालिकाओं के बच्चेदानी के मुंह पर होने वाले कैंसर से बचाना है
टीकाकरण का उद्देश्य बालिकाओं के बच्चेदानी के मुंह पर होने वाले कैंसर से बचाना है। बिहार सरकार द्वारा बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा की अभिभावकों को बेटियों का टीकाकरण करा कर जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं की हीमोग्लोबिन भी जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि अधिकतर बालिकाओं में हीमोग्लोबिन निर्धारित स्तर से अत्यंत कम है।
डॉ. अनामिका कुमारी द्वारा बालिकाओं को हीमोग्लोबिन बढ़ाने और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनामिका कुमारी द्वारा बालिकाओं को हीमोग्लोबिन बढ़ाने और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यह टीका बालिकाओं के लिए पूर्णतया सुरक्षित है। जानकारी के अभाव में स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग नहीं उठा पाते हैं।
WHO के प्रतिनिधि ने बताया- स्वास्थ्य विभाग, सरकार द्वारा उत्कृष्ट स्तर के टीका की उपलब्धता कराई जाती है
उन्होंने बालिकाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे फास्ट फूड से दूर रहे और मोटे अनाजों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। WHO के प्रतिनिधि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा उत्कृष्ट स्तर के टीका की उपलब्धता कराई जाती है ताकि भविष्य में भी किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न न हो। टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के कर्मियों की ओर से सराहनीय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढ़े : नवरात्र का तीसरे दिन, जानिए अरण्य देवी मंदिर का धार्मिक और पौराणिक महत्व
Highlights