छपरा : छपरा जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत आज यानी 25 सितंबर को विशेष अभियान के तौर पर एक दिन, एक घंटा, एक साथ और श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम से शुरुआत की गई और समाहरणालय में समापन हुई। इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर, डीडीसी यतेंद्र पाल और एसडीओ नितेश कुमार सहित तमाम अधिकारियों ने हाथों में झाड़ू लिए सड़कों की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
सभी ने बढ़-चढ़कर मतदान करने और लोगों को जागरूक करने को लेकर लिया शपथ
साथ ही जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत लोगों से प्रत्येक सप्ताह दो घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने और आसपास लोगों को प्रेरित करने की बात कही गई। कार्यक्रम के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता के तहत सभी ने बढ़-चढ़कर मतदान करने और लोगों को जागरूक करने को लेकर शपथ लिया।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : NH-722 पर ट्रक व स्कूली ऑटो में भीषण टक्कर, तीन की मौत, आधा दर्जन बच्चे जख्मी…
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights